Lagatar desk : इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड बेहद दिलचस्प और ड्रामे से भरपूर रहने वाला है. सलमान खान इस बार भी कंटेस्टेंट्स को सख्त रियलिटी चेक देते नजर आएंगे. हाल ही में सामने आए प्रोमो में सलमान का गुस्सा और घरवालों की प्रतिक्रियाएं साफ तौर पर देखने को मिली हैं.
Salman gives REALITY CHECK to Mridul Tiwari #WeekendKaVaar pic.twitter.com/DoYq6GZpwH
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 3, 2025
मृदुल तिवारी इमोशनल होकर रो पड़े
प्रोमो में सलमान खान मृदुल तिवारी से सवाल करते हैं -आपको समझ में आ रहा है ये खेल अभी तक आप दिख क्यों नहीं रहे हो मैं आज आपको बेडरूम में भेजने वाला था.सलमान की बात सुनकर मृदुल इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं -भाई जी, मैं आज तक किसी से नहीं लड़ा.इस पर सलमान उन्हें समझाते हैं कि शो में दिखने के लिए लड़ाई करना ज़रूरी नहीं है, लेकिन एक्टिव रहना जरूरी है.
कुनिका सदानंद पर भी फूटा सलमान का गुस्सा
इस वीकेंड कुनिका सदानंद को भी सलमान की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुई लड़ाई की वजह कुनिका का एक बयान था. सलमान इस मुद्दे पर उनसे कड़े सवाल पूछते नजर आएंगे.
नेहल और तान्या के रिश्ते पर उठे सवाल
शो में नेहल द्वारा तान्या के प्रति दिखाए गए ओब्सेशन को लेकर भी सलमान खान ने प्रतिक्रिया दी. यह एंगल काफी समय से चर्चा में है और अब वीकेंड एपिसोड में इस पर खुलकर बात होगी.
एल्विश यादव की धमाकेदार एंट्री
इस हफ्ते वीकेंड का वार को और खास बनाने के लिए शो में गेस्ट बनकर एंट्री लेंगे एल्विश यादव, जो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रह चुके हैं. एल्विश ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा-इस बार मैं सिस्टम हिलाने आ रहा हूं. सलमान भाई के सामने बोलूंगा... सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या उनकी एंट्री को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कोई मृदुल के इमोशनल ब्रेकडाउन को लेकर सहानुभूति जता रहा है, तो कोई एल्विश यादव की एंट्री से खासा उत्साहित है.
हाई-वोल्टेज ड्रामा के लिए तैयार रहें
कुल मिलाकर, इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड भरपूर ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है. अब देखना होगा कि सलमान की फटकार के बाद घरवालों के गेम में क्या बदलाव आता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment