Lagatar desk : एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रश्मिका और विजय ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और अब दोनों फरवरी 2026 में शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है, हालांकि अब तक दोनों सितारों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पहले टूट चुकी है रश्मिका की सगाई
गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा से पहले रश्मिका मंदाना का नाम साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी से जुड़ा था. दोनों ने साल 2017 में सगाई की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2018 में दोनों की सगाई टूट गई. इसके बाद से ही रश्मिका और विजय के बीच नजदीकियों की चर्चा होने लगी थी.
बीते कुछ महीनों में रश्मिका और विजय को कई बार एक ही जगह, एक जैसे बैकग्राउंड में देखा गया, जिससे अफवाहों को और हवा मिली. हालांकि दोनों हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते आए हैं.
फैंस कर रहे हैं शादी का इंतजार
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और अब जब ये खबर सामने आई है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं, तो सोशल मीडिया पर फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि जब तक दोनों कलाकार खुद इसकी पुष्टि नहीं करते, तब तक इसे अफवाह ही माना जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment