Search

Bigg Boss 19 : राशन टास्क के दौरान तान्या -मालती ने निकाली भड़ास, घर में बन रहा है नया ग्रुप

Lagatar desk : बिग बॉस 19' में जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, घर के रिश्ते और समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां दो ग्रुप्स पहले से ही घर में एक्टिव हैं, वहीं अब एक तीसरा ग्रुप बनने के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही, लेटेस्ट एपिसोड में हुए राशन टास्क और मोटिवेशनल स्पीकिंग सेशन के दौरान तान्या मित्तल और मालती चाहर ने घरवालों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली

 

 

राशन टास्क बना रियलिटी मिरर, बिग बॉस ने लिया प्रैक्टिकल एग्जाम

 

लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बुलाकर कहा-BB रिट्रीट में आपको एक प्रैक्टिकल एग्जाम देना होगा और दो एक्सपर्ट्स मोटिवेशनल स्पीकिंग करेंगी.इसके बाद घरवालों को जमीन पर लेटकर इमेज साइन क्रिएट करने का टास्क दिया गया, लेकिन इसके बावजूद राशन में कटौती की गई.

 

तान्या-मालती बनीं मोटिवेशनल स्पीकर्स, घरवालों की खोली पोल

तान्या मित्तल और मालती चाहर ने टास्क के दौरान घरवालों को उनके व्यक्तित्व की सच्चाई बताई वह भी सबके सामने।मालती ने अभिषेक से कहा -थोड़े सेल्फिश हो और झूठ बोलते हो .अशनूर के लिए बोलीं-थोड़ी जिद्दी और थोड़ी मतलबी हो अभिषेक ने पूछा-मैं ऐसा क्या करूं कि कोई मुझसे भिड़े न जवाब मिला-तुमसे अगर कोई भिड़ेगा नहीं, तो तुम जाकर भिड़ जाओगे

 

तान्या ने मृदुल से कहा-हम जैसा बनने के चक्कर में तूने खुद को खो दिया।गौरव से बोलीं-परफेक्ट दिखने की कोशिश में कोई आपसे रिलेट नहीं कर पा रहा है .इन टिप्पणियों ने घरवालों को चौंका दिया, और कुछ के लिए यह वाकई एक रियलिटी चेक साबित हुआ

 

नेहल, मालती और फरहाना – बना नया ग्रुप

एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ तब आया, जब नेहल चुडासमा, मालती चाहर और फरहाना भट्ट एक साथ काउच पर बैठकर नए ग्रुप की बात करती दिखीं।मालती ने कहा-भाई, मैं बोर हो जाऊंगी दो महीने ऐसे ग्रुप्स देख-देखकर

 

फरहाना बोलीं-एक काम करते हैं, हम तीनों नया ग्रुप बनाते हैं.पूरे घर की बैंड बजा देंगे नेहल ने जोड़ा-हम तीनों ओपिनिएटेड हैं, और एक-एक से भिड़ सकते हैं।जब कैप्टन ने पूछा कि इस ग्रुप का USP (यूएसपी) क्या होगा, तो अमल मलिक ने मजाकिया अंदाज़ में कहा-ये लोग हैं नए ‘बरमूडा ट्रायंगल

 

क्या बिग बॉस के घर में बदल रहा है गेम

इस एपिसोड से साफ है कि घर के समीकरण अब बदलने वाले हैं.जहां कुछ पुराने ग्रुप्स अब स्थिर होते दिख रहे हैं, वहीं नए कंटेस्टेंट्स और बनते-बिगड़ते रिश्ते शो को और भी दिलचस्प बना रहे हैं.अब देखना होगा कि ये नया ग्रुप गेम को कितना प्रभावित करता है और तान्या-मालती के यह तीखे शब्द घरवालों को कैसे बदलते हैं और भी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.अगर आप चाहें तो इस खबर का सोशल

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp