Lagatar desk : बिग बॉस 19’ में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शुरुआत से ही चर्चा में रही हैं. कभी अपनी अमीरी के किस्सों को लेकर तो कभी अपने बयानों से घरवालों को भड़काने के कारण, वह लगातार सुर्खियों में हैं. अब नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें पूरा घर तान्या के खिलाफ नजर आ रहा है.
#TanyaMittal vs #NeelamGiri promo 🔥 Neelam jinki seva karti hai vo aaye uske support me. Seva ka fal meetha hota hai 😂 #AmaalMallik threw Tanya under the bus once again 👏🏻👏🏻#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19 pic.twitter.com/0r49G7vBV0
— BIGGBOSS UPDATES 👁️ (@BiggBoss9teen) October 22, 2025
तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती में दरार
शुरुआत में नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती सभी को खूब पसंद आई थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में तान्या का फरहाना भट्ट से बढ़ता बॉन्ड नीलम को रास नहीं आया. हाल के प्रोमो में नीलम खुलकर तान्या से भिड़ती नजर आ रही हैं. नीलम गुस्से में कहती हैं -तू इससे (फरहाना) बात क्यों करती है सबसे ज्यादा इसी ने मुझे रुलाया है
तान्या इस दौरान चुपचाप नीलम की बातें सुनती हैं. वहीं, अमाल मलिक भी बीच में बोलते हैं और फरहाना से कहते हैं -तो तुम्हें तैयार कर रही है, अगर नीलम निकल जाती है तो तुम हो उसके साथ. इससे घर का माहौल और गरम हो जाता है.
विवाद में कूदे अमाल और नेहल
तनाव भरे माहौल में अब नेहल चुडासमा भी कूद पड़ती हैं और तान्या को वाहियाद औरत कह देती हैं. इसके बाद तान्या भड़क उठती हैं और सफाई देती हैं कि वह रो नहीं रही हैं.घर के बाकी सदस्य भी अब तान्या से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. जहां पहले तान्या अपनी बातों और स्टाइल से शो के सेंटर में रहती थीं, वहीं अब उनकी अमीरी वाली बातें घरवालों को परेशान करने लगी हैं.
क्या तान्या मित्तल हो जाएंगी अकेली
प्रोमो से साफ है कि तान्या अब धीरे-धीरे घर में अकेली पड़ रही हैं. आने वाले एपिसोड्स में देखने वाली बात यह होगी कि क्या तान्या अपने रिश्ते सुधार पाएंगी या फिर घर में उनका सफर और मुश्किल हो जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment