Lagatar desk : रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिल रहा है - कभी दोस्ती और दुश्मनी की कहानी, तो कभी नॉमिनेशन का दबाव. लेकिन इस बार शो में हंसी-ठिठोली और रोस्टिंग का जबरदस्त तड़का लगा है, जिससे घर का माहौल मज़ेदार हो गया.
#BiggBoss19 Promo for tomorrow:
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) September 2, 2025
- BB Show Begins
- #NeelamGiri and #AwezDarbar's dance
- Boss #TanyaMittal mocks #FarhanaBhatt
- #PranitMore roasts #KunickaaSadanand pic.twitter.com/GAgrmy00Ix
हंसी से लोटपोट करने वाला एंटरटेनमेंट टास्क
लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक एंटरटेनमेंट टास्क दिया है, जिसमें उन्हें अपने टैलेंट से दर्शकों और घरवालों का मनोरंजन करना है.टास्क की शुरुआत होती है नीलम गिरी के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से होती है.इसके बाद अमाल मलिक अपनी गायकी और प्रणित अपनी रोस्टिंग से शो में जान फूंक देते हैं.
होस्टिंग की जिम्मेदारी इस बार जीशान कादरी को दी गई है, जो अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीतते नजर आ रहे हैं. वहीं, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद का फनी एक्ट भी दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है.
कुनिका और तान्या बनीं रोस्टिंग का टारगेट
शो के प्रोमो में देखा गया कि अमाल मलिक ने अपने एक्ट के दौरान कुनिका सदानंद और अभिषेक कुमार पर हल्के-फुल्के मज़ेदार तंज कसे. खासकर कुनिका के सख्त रवैये को उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में रोस्ट किया, जिसे सुनकर घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.वहीं, प्रणित ने अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी में तान्या मित्तल और कुनिका को निशाने पर लिया.
तान्या पर उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया.जबकि कुनिका के लिए कहा कि उन्हें हर वक्त अटेंशन चाहिए.हालांकि घरवालों ने इसे हल्के में लिया और जमकर ठहाके लगाए, लेकिन तान्या को ये बातें बुरी लग गईं और उन्होंने नाराज़गी जताई.
तान्या का रिएक्शन: मैंने किसी की बेइज्जती नहीं की
राशन टास्क के बाद तान्या ने कुनिका से बातचीत में अपनी नाराज़गी जाहिर की. उन्होंने कहा-मैंने रोस्टिंग में किसी की बेइज्जती नहीं की. मुझे प्रणीत को ठेले वाली लाइन कहनी ही थी. वो लाइन मैंने सबसे पहले लिखी थी. पता नहीं क्यों, मेरा इंस्टिंक्ट कहता है कि इन सबको हम अच्छे लगें या ना लगें, लेकिन जनता को हम ज़रूर पसंद आते होंगे. मेरा दिल यही कहता है.
#Livefeed !! #Tanya :- Meine Roasting me kisi ko bejjat nahi kiya.. Mujhe Pranit ko Thele wali line kehni hi thim. Meine sabse pehle likhi thi..
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 2, 2025
Pata nahi mera instinct kehta hai inn sab logo ko hum ache lage na lage but Jantaa ko hum bhut ache lagte honge...mera dil kehta… pic.twitter.com/YwZrwy9DWT
नॉमिनेशन में बढ़ा टेंशन, ये 5 सदस्य हैं खतरे में
इस मजेदार टास्क के बीच नॉमिनेशन का दौर भी जारी रहा. बीते एपिसोड में हुए नॉमिनेशन टास्क में पांच कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने की कतार में आ गए हैं -कुनिका सदानंद ,अमाल मलिक,तान्या मित्तल,अवेज दरबार,मृदुल तिवारीगौरतलब है कि पिछले हफ्ते किसी सदस्य को बाहर नहीं किया गया था, लेकिन इस बार नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद एक कंटेस्टेंट का सफर जरूर खत्म होने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment