Search

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का इमोशनल ब्रेकडाउन, बॉयफ्रेंड को लेकर छलके आंसू

Lagatar desk :  'बिग बॉस 19' अब अपने दूसरे महीने में प्रवेश कर चुका है और जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, घर में ड्रामा, इमोशंस और विवाद भी उसी रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिन का एपिसोड इमोशंस से भरपूर रहा, जहां रिश्तों, पुरानी यादों और झगड़ों ने सभी का ध्यान खींचा.

 

 

कैप्टेंसी टास्क के साथ शुरू हुआ दिन


एपिसोड की शुरुआत एक दिलचस्प कैप्टेंसी टास्क से हुई, जिसमें घरवालों को आंखें बंद कर के फोटो क्लिक करनी थी. इस टास्क में गौरव खन्ना और आवेज दरबार फाइनल राउंड में पहुंचे. वहीं, दो दिन से सीक्रेट रूम में मौजूद नेहल ने गौरव खन्ना को सपोर्ट किया और उन्हें अगला कैप्टन चुन लिया गया. इसके लिए गौरव ने नेहल का आभार भी जताया.

 

आवेज और बसीर के बीच तू-तू, मैं-मैं

टास्क के दौरान बसीर ने आवेज के पुराने रिलेशनशिप को लेकर कुछ तीखे कमेंट्स कर दिए. दोनों एक ही लड़की को डेट कर चुके हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच पुरानी बातें फिर से सामने आ गईं. बसीर के तंज से आवेज काफी आहत हुए और कैमरे के सामने अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए.

 

तान्या मित्तल की आंखें हुई नम


दूसरी ओर, तान्या मित्तल भी इमोशनल मोड में नजर आई. मृदुल द्वारा की गई एक टिप्पणी—जिसमें कहा गया कि तान्या जिससे प्यार करती हैं, वही बाहर उन्हें 'फेक' बता रहा है - तान्या टूट गईं. उन्होंने दावा किया कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं और उनके बारे में गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

 

गौरव खन्ना बने घर के नए कैप्टन


कैप्टेंसी टास्क में जीत के बाद गौरव खन्ना को घर का नया कैप्टन घोषित किया गया है. गौरव अब तक गेम में बैकफुट पर नजर आए हैं और नॉमिनेशन से भी बचे रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वे पूर्व कैप्टन अभिषेक बजाज से बेहतर कप्तानी दिखा पाते हैं या नहीं.

 

वीकेंड का वॉर -फरहाना फिर होंगी कटघरे में


अब सभी की नजरें इस हफ्ते के वीकेंड का वॉर एपिसोड पर हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि फरहाना भट्ट को एक बार फिर उनकी भाषा और व्यवहार को लेकर सलामी का सामना करना पड़ सकता है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp