Search

Bigg boss 19: तान्या मित्तल का शॉकिंग खुलासा, बोलीं– मेरे पिता मुझे मारते थे, मैं मर जाना चाहती...

Lagatar desk : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' हर एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. जहां एक ओर शो में ड्रामा, झगड़े और रणनीतियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट्स अब अपने जीवन से जुड़े गहरे राज भी खोलने लगे हैं. हाल ही में शो में एक इमोशनल मोमेंट सामने आया, जब कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने निजी संघर्षों का खुलासा किया.

 

 

 

नॉमिनेशन टास्क में हुआ भावनात्मक पल


इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या की जोड़ी एक्टर गौरव खन्ना के साथ बनी थी. टास्क के नियम के मुताबिक उन्हें 19 मिनट बाद एक बजर दबाना था, लेकिन इस दौरान घरवालों को उन्हें डिस्टर्ब करने की इजाजत थी. टास्क के दौरान कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने तान्या को उकसाने के लिए उनकी मां पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा-तुम्हारी मां ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया.यह सुनकर तान्या खुद को रोक नहीं सकीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

 

तान्या का दर्दभरा खुलासा


टास्क खत्म होने के बाद तान्या फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने अतीत से जुड़ा एक गंभीर राज सभी के सामने रखा. उन्होंने कहा-मेरे पापा मुझे पीटते थे. मुझे हर छोटी चीज के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी-चाहे वो साड़ी पहनना हो या घर से बाहर जाना. मैं सिर्फ 19 साल की थी, जब मेरी शादी तय कर दी गई थी. उस वक्त मैं बस मर जाना चाहती थी.तान्या ने आगे कहा कि उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें मुश्किल वक्त में संभाला. उन्होंने भावुक होकर कहा -जब कोई मेरी मां के बारे में कुछ गलत बोलता है, तो मैं कैसे चुप रह सकती हूं

 

घरवालों का मिला साथ


तान्या की बातों को सुनकर गौरव खन्ना, जीशान कादरी, अमाल मलिक और प्रणित मोरे भावुक हो गए. सभी ने कुनिका सदानंद की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और उन्हें जमकर फटकार लगाई.

कौन हैं तान्या मित्तल


तान्या मित्तल सिर्फ 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट नहीं हैं, बल्कि एक इंफ्लुएंसर, बिजनेसवुमन, पॉडकास्टर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. वह अपने ब्रांड Handmade With Love by Tanya की फाउंडर हैं, जहां हैंडबैग्स और साड़ियां बेची जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.हाल ही में वह महाकुंभ 2025 के दौरान भी चर्चा में आई थीं, जब भगदड़ के बीच मदद करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

 

 


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp