Lagatar desk : टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की शुरुआत के साथ ही ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज़ लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का मजेदार अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में तान्या घर के लॉन में झाड़ू लगाते हुए कहती नजर आ रही हैं -मेरे हाथ कट रहे हैं मुझे मेडिकल रूम की जरूरत है.उनकी यह बात सुनते ही बसीर अली, आवेज दरबार, जीशान कादरी समेत बाकी घरवाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
वो मेरे ड्रेस से मैच नहीं होगा
जब कंटेस्टेंट प्रणित मोरे उन्हें दस्ताने पहनने की सलाह देते हैं, तो तान्या तुरंत जवाब देती हैं –वो मेरे ड्रेस के साथ मैच नहीं होगा. मेरे कोमल हाथ हैं, मैंने आज के लिए बहुत झाड़ू लगा ली.तान्या के इस मजाकिया जवाब पर घर के सभी सदस्य ठहाके मारकर हंसते दिखे.
फैंस बोले – तान्या दे रही हैं शो को टीआरपी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी तान्या मित्तल के इस मजेदार और ड्रामेटिक अंदाज को एंटरटेनिंग बता रहे हैं.एक यूजर ने लिखा –कुछ भी हो, तान्या एंटरटेन जरूर कर रही हैं.वहीं, दूसरे ने कमेंट किया–शो की असली टीआरपी मशीन यही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment