Lagatar desk : भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन पर गंभीर आरोप उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने लगाए हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में ज्योति ने अपने पति द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है.
ज्योति सिंह ने लिखा एक नोट
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि पवन सिंह न तो उनके कॉल का जवाब देते हैं, न ही मैसेज का. उन्होंने बताया कि वह कई बार पवन सिंह से मिलने की कोशिश कर चुकी हैं -लखनऊ से लेकर डिहरी तक – पर हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी.
उनके अनुसार, उनके माता-पिता भी पवन सिंह से मिलने पहुंचे, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. ज्योति ने लिखा कि अब वे मानसिक रूप से इतनी परेशान हो चुकी हैं कि आत्मदाह जैसा ख्याल उनके मन में आने लगा है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे ऐसा कदम नहीं उठाएंगी क्योंकि समाज में इसका दुष्प्रभाव उनके माता-पिता पर पड़ेगा.
भावुक अपील कभी तो मेरा दर्द समझिए
पोस्ट में ज्योति सिंह ने लिखा -आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं पिछले कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन आपने मेरी एक भी बात सुननी जरूरी नहीं समझी. आपने मुझे लोकसभा चुनाव में साथ लिया, मुझे आश्वासन दिया, और अब मुझे अकेले उस मोड़ पर छोड़ दिया है जहां जीवन से ही नफरत होने लगी है. कभी तो मेरा दर्द समझिए.
ऐसा कौन सा पाप किया है मैंने
ज्योति ने अपने पोस्ट में सवाल उठाया -दुनिया का ऐसा कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है. अगर मैं आपके लायक नहीं थी तो मुझे पहले ही छोड़ देते. झूठे आश्वासन देकर क्यों मेरी जिंदगी को इस मोड़ तक लाया गया
सोशल मीडिया पर फैंस की गुहार
ज्योति सिंह के इस पोस्ट के बाद पवन सिंह के फैंस भी भावुक हो गए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर पवन सिंह से अपील की है कि वे अपनी पत्नी से बात करें और रिश्ते को एक मौका दें. एक यूजर ने लिखा, पवन भैया, छोटी-मोटी गलतियां सभी से होती हैं, लेकिन इतनी बड़ी सजा न दीजिए. भाभी को अपनाइए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment