Search

विक्ट्री परेड भगदड़ :  RCB ने जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी

Lagatar Desk :   इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 जून को विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. साथ ही आरसीबी केयर्स शुरू करने का भी ऐलान किया. 

 

 

आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि हमने आरसीबी परिवार के 11 अनमोल सदस्यों को खो दिया. वे हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को खास बनाने वाले लोग थे. उनकी अनुपस्थिति हमेशा हमारी यादों में बनी रहेगी.

 

आगे लिखा कि उनके द्वारा छोड़ी गई खाली जगह को कोई भी मदद भर नहीं सकती, लेकिन एक पहले कदम के रूप में और गहरे सम्मान के साथ आरसीबी ने उनके परिवारों को 25 लाख रुपये की सहायता दी है. यह राशि केवल आर्थिक मदद के रूप में नहीं दी गई है, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल के वादे के साथ गी गई है.  

𝗥𝗖𝗕 𝗖𝗔𝗥𝗘𝗦 की शुरुआत 

आरसीबी ने लिखा कि इस पहल के जरिये आरसीबी केयर्स की शुरुआत की गई है. लिखा कि सार्थक कार्रवाई के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता, जो उनकी स्मृति का सम्मान करके शुरू होती है. आगे बढ़ने वाला हर कदम यह दर्शाएगा कि प्रशंसक क्या महसूस करते हैं, क्या उम्मीद करते हैं और क्या पाने के हकदार हैं.

विक्ट्री परेड में मची भगदड़ में 11 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि 3 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था. इस दिन स्टेडियम में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया.

 

इसके बाद 4 जून को टीम ने एक विक्ट्री परेड आयोजित की थी. इस परेड में बड़ी संख्या में फैंस जुटे, लेकिन भारी भीड़ के कारण स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp