Lagatar desk : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है. इस बार घर में ऐसे सदस्य आमने-सामने आ गए हैं, जिनके बीच अब तक दोस्ताना देखा गया था. लेकिन अब हालात कुछ ऐसे बने कि न सिर्फ घरवालों, बल्कि दर्शकों के भी होश उड़ गए.
अशनूर बनाम नेहल: बहस से भिड़ंत तक
अब तक शांत स्वभाव के लिए जानी जाने वाली अशनूर कौर ने प्रोमो में शेरनी की तरह दहाड़ते हुए नेहल चुडासमा को कड़ी चेतावनी दी है. दोनों के बीच हुई तीखी बहस ने घर का माहौल गर्म कर दिया. अशनूर का सख्त लहजा और आत्मविश्वास देखकर घरवाले भी हैरान रह गए.
खाने पर बवाल: कुनिका और जीशान के बीच तू-तू, मैं-मैं
घर में एक बार फिर खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस बार मामला पूरियों के खत्म हो जाने से जुड़ा था. कुनिका सदानंद ने इस पर चिंता जाहिर की, लेकिन जीशान कादरी गुस्से में आपा खो बैठे और बहस इतनी बढ़ गई कि कुनिका फूट-फूटकर रोने लगीं.जीशान ने गुस्से में कहा, अब मैं बताऊंगा कि आप क्या हो और वो भी इसी शो में इस धमकी के बाद कुनिका अपने आंसू रोक नहीं पाईं.
5 सितंबर का एपिसोड: इमोशन और ड्रामा से भरपूर
प्रोमो में साफ दिख रहा है कि 5 सितंबर (शुक्रवार) को आने वाला एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा, उतार-चढ़ाव और घमासान बहसों से भरपूर होगा. जहां एक तरफ अशनूर अपने दमदार तेवर दिखा रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुनिका और जीशान की लड़ाई घर के माहौल को और भी तनावपूर्ण बना रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment