Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर का माहौल और भी गर्माता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच नोंक-झोंक अब हाथापाई तक पहुंच चुकी है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच जबरदस्त टकराव देखा गया.
हाथापाई पर उतरे मृदुल और शहबाज
जियो सिनेमा पर रिलीज हुए इस प्रोमो में दिखाया गया है कि मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच तीखी बहस हो रही है. बातचीत की शुरुआत में मृदुल शहबाज से कहते हैं कि अगर कोई बात उन्हें गलत लगी तो उन्हें साफ़ तौर पर बताना चाहिए था. इस पर शहबाज जवाब देते हैं कि मृदुल को ये सब नहीं कहना चाहिए.बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं. सौभाग्य से घर के अन्य सदस्यों ने बीच में आकर मामला संभाल लिया और दोनों को अलग किया.
फैंस की प्रतिक्रिया: मृदुल को मिल रहा समर्थन
इस प्रोमो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. अधिकतर दर्शक मृदुल तिवारी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं और शहबाज बदेशा के खिलाफ नाराज़गी जता रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि अब शहबाज को सबक सिखाना चाहिए.
आगामी एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
प्रोमो देखकर साफ है कि आने वाला एपिसोड बेहद धमाकेदार और ड्रामा से भरपूर होने वाला है. मृदुल और शहबाज के बीच की यह टकराव शो में एक नया मोड़ ला सकता है.
इस बार का बिग बॉस है कुछ अलग
'बिग बॉस 19' का फॉर्मेट इस बार थोड़ा हटके है. इस सीज़न में प्रतियोगियों को एक साथ मिलकर अपनी सरकार बनानी होती है. शो में शामिल हैं-टीवी एक्टर गौरव खन्ना, एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमाल मलिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज़ दरबार, और बिजनेसवुमन व मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल सहित कई अन्य चर्चित चेहरे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment