Lagatar desk : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ बीते दिन एक साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर दीपिका ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन बेहद खास अंदाज़ में मनाया. उन्होंने इस जश्न की एक प्यारी सी झलक अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
खुद बनाया चॉकलेट केक
दुआ का जन्मदिन मंगलवार को था और इसके एक दिन बाद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक घर में बना चॉकलेट केक नजर आ रहा है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-मेरी प्रेम भाषा अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बनाना है .इस पोस्ट के साथ उन्होंने केक की एक तस्वीर और गुब्बारे वाला इमोजी भी शेयर किया.
सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार
दीपिका की इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी ने प्यार बरसाया. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमेंट में लाल दिल वाला इमोजी शेयर कर अपने प्यार का इज़हार किया. वहीं, फैंस ने दुआ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और दीपिका द्वारा बनाए गए केक की जमकर तारीफ की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment