Lagatar desk : बिग बॉस 19 का सफर अब 12वें हफ्ते में पहुंच चुका है और फिनाले में सिर्फ चार हफ्ते बाकी हैं. ऐसे में गेम और भी तेज़ हो चुका है. इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क और राशन टास्क ने घर का माहौल गर्म कर दिया.
दिलचस्प बात यह है कि इस बार पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया गया है.हाल ही में मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी शो से बाहर हुए. अब दर्शकों के मन में सवाल यह है कि इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट की बिग बॉस की जर्नी खतरे में है.
कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर
बिग बॉस के फिनाले में अब बस 4 हफ्ते बाकी हैं. फिनाले के पहले अब लगातार शॉकिंग एलिमिनेशन होने की उम्मीद है. इस हफ्ते की वोटिंग लिस्ट सामने आ चुकी है, और कुछ बड़े नाम हैं, जो इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं. आपको बता दें कि मृदुल तिवारी के बाद शो से बाहर होने की कगार पर सबसे आगे शहबाज बदेशा हैं.
सोशल मीडिया के वोटिंग लिस्ट के अनुसार, शहबाज को महज 2% वोट्स मिले हैं, और वह इस हफ्ते वो सबसे नीचे हैं. शहबाज के अलावा बॉटम 3 में कुनिका सदानंद और अमाल मलिक का नाम शामिल है.कम वोट मिलने की वजह से इन तीनों में से किसी एक के एलिमिनेशन की संभावना सबसे अधिक है.
किसे मिले सबसे ज्यादा वोट
इस हफ्ते दर्शकों का प्यार सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट को मिला है, वह हैं:
गौरव खन्ना -24% वोट (TOP)
दूसरे नंबर पर:
फरहाना भट्ट — 23% वोट
टॉप लिस्ट में इनके बाद आते हैं
अशनूर कौर,प्रणित मोरे ,तान्या मित्तल ,मालती चहर दिलचस्प बात यह है कि इस हफ्ते शहबाज घर के कैप्टन बने हैं, लेकिन गौरव के फैसले के चलते बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेशन से सुरक्षित नहीं किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment