Search

Bigg Boss 19 : वीकेंड का वार में जीशान कादरी का एविक्शन, सलमान ने लगाई तान्या की क्लास

Lagatar desk :  रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामे से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो को शुरू हुए सात हफ्ते बीत चुके हैं और इस बार का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रहा.

 

हमेशा की तरह होस्ट सलमान खान ने जहां घरवालों की जमकर क्लास लगाई, वहीं कुछ मजेदार पल भी देखने को मिले. लेकिन एपिसोड का सबसे बड़ा झटका रहा इस हफ्ते का एविक्शन, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा.

 

 

एविक्शन ने उड़ा दिए होश

बीते हफ्ते किसी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं निकाला गया था, बल्कि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में हलचल मचा दी थी. इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में जीशान कादरी, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणीत मोरे शामिल थे.

 

शुरुआत में दर्शक यह कयास लगा रहे थे कि अशनूर कौर या प्रणीत मोरे में से कोई शो से बाहर हो सकता है, क्योंकि पिछले कुछ समय से दोनों का गेम थोड़ा कमजोर नजर आ रहा था. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई BB टक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया.

 

जीशान कादरी हुए एलिमिनेट

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कम वोट्स के चलते जीशान कादरी को शो से बाहर होना पड़ा. शांत स्वभाव और समझदारी भरे व्यवहार के बावजूद वे दर्शकों से खास कनेक्शन नहीं बना पाए, जिसके चलते उन्हें एविक्शन का सामना करना पड़ा.

 

सलमान ने तान्या की लगाई क्लास, प्रणीत की की तारीफ

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जहां तान्या को जमकर फटकार लगाई, वहीं प्रणीत मोरे की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने शो को दमदार कंटेंट दिया है और अपनी असली पर्सनैलिटी से दर्शकों का ध्यान खींचा है.

 

क्या अब बदलेगा गेम

अब बड़ा सवाल ये है कि जीशान के जाने के बाद शो का समीकरण कैसे बदलेगा? क्या मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री और सलमान की फटकार के बाद घर का माहौल और भी ज्यादा दिलचस्प होगा आने वाले एपिसोड्स में कई नए ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं, जो शो को और भी रोमांचक बना देंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp