Lagatar desk : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते रोमांच और ड्रामा दोनों देखने को मिलेंगे. दावा किया जा रहा है कि वीकेंड के वार में डबल इविक्शन हो सकता है. इस बीच सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड शुरू हो गया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कौन सा कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से बाहर हो सकता है.
वोटिंग ट्रेंड में कंटेस्टेंट्स की स्थिति
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना शो के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन इस हफ्ते उनका गेम ज्यादा प्रभावी नहीं रहा. वोटिंग ट्रेंड में वह पहले नंबर पर हैं और फैंस उन्हें बाहर होने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
बसीर अली
बसीर अली भी नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं. वोटिंग में वह दूसरे नंबर पर हैं. उनका गेम फैंस को पसंद आ रहा है, लेकिन इन दिनों वह थोड़ा शांत नजर आ रहे हैं. वहीं, बसीर और नेहल के बीच का कनेक्शन फैंस को फेक लग रहा है.
प्रणित मोरे
यूट्यूबर प्रणित मोरे को भी फैंस का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि, कई कंटेस्टेंट उनसे ज्यादा स्क्रीन टाइम हासिल कर रहे हैं, इसलिए प्रणित पर बाहर होने का खतरा बना हुआ है.
नेहल चुडासमा
नेहल इस हफ्ते सबसे कम वोट पाने वाली कंटेस्टेंट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि डबल इविक्शन होता है, तो नेहल के शो से बाहर होने की संभावना अधिक है.
वीकेंड का वार में हो सकता है ट्विस्ट
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते डबल इविक्शन हो सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो वोटिंग ट्रेंड के अनुसार नेहल और प्रणित दोनों शो से बाहर हो सकते हैं, जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
लव एंगल पर ट्रोल हुईं नेहल
नेहल और बसीर के लव एंगल को दर्शकों और घरवालों ने पसंद नहीं किया. फरहाना भट्ट ने भी साफ कहा था कि गेम के लिए नकली लव एंगल की जरूरत नहीं है.
सलमान खान उठाएंगे लव एंगल का मुद्दा
वहीं, वीकेंड के वार में सलमान खान कई मुद्दों पर बात करने वाले हैं. सवाल यह उठता है कि क्या वह नेहल और बसीर के लव एंगल को लेकर भी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment