Search

हर्षवर्धन की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिनों में बटोरे करोड़

Lagatar desk : हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. दीवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

 

फिल्म का प्रदर्शन और दर्शकों का प्यार


मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.फिल्म का मुकाबला आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ से था, लेकिन कम बजट के बावजूद  एक दीवाने की दीवानियत ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है.

 

तीसरे दिन की कमाई


फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित 9 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन 7.75 करोड़. जबकि तीसरे दिन कमाई 6 करोड़ रही है. इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 25 करोड़ रुपये के पार निकल गया है.यानी फिल्म ने अपने बजट का लगभग 75% हिस्सा केवल तीन दिनों में ही कवर कर लिया है.

 

थामा से आगे दीवानियत


हालांकि आयुष्मान खुराना की थामा बड़ी स्टारकास्ट और बजट के साथ आई थी, लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानियत ने सीमित संसाधनों के बावजूद दर्शकों का दिल जीत लिया है.जहां ‘थामा’ अभी अपने बजट की भरपाई में जुटी है, वहीं ‘दीवानियत’ जल्द ही हिट ज़ोन में एंट्री करने की राह पर है.

 

कहानी और निर्देशन की तारीफ


फिल्म को इसकी सादगी, इमोशनल कहानी और म्यूज़िक के लिए सराहा जा रहा है. मिलाप जावेरी का निर्देशन दर्शकों को जुड़ा हुआ महसूस कराता है, जबकि हर्षवर्धन राणे का इंटेंस लुक और सोनम बाजवा का ग्लैमरस अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp