Lagatar desk : कॉमेडियन -एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की रिलीज़ डेट सामने आ गई है. यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म के मेकर्स ने इसका टीज़र भी जारी कर दिया है, जिसमें कपिल शर्मा के साथ उनकी चार पत्नियां नजर आ रही हैं. टीज़र देखकर दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म की रिलीज डेट और टीज़र
कपिल शर्मा ने फिल्म का मोशन पोस्टर और रिलीज डेट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.जिसके कैप्शन में लिखा -तैयार हो जाइए दोगुनी मस्ती और चार गुनी हंसी के लिए ‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
टीज़र में लिखा गया है -डोली उठी, दुर्घटना घटी
यह लाइन फिल्म की कहानी की झलक देती है, जो पहले भाग की तरह ही उलझनों और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है.फैंस कपिल शर्मा की वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर टीज़र के डायलॉग्स को खूब शेयर कर रहे हैं.
कपिल शर्मा संग दिखेंगी चार अभिनेत्रियां
फिल्म में कपिल शर्मा के साथ हीरा वारिना, पारुल गुलाटी, आयशा खान और त्रिशा चौधरी नज़र आएंगी. इसके अलावा कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए मनजोत सिद्दू भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.फिल्म का निर्देशन और लेखन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट मिलकर कर रहे हैं.
पहले भाग की यादें और नए ट्विस्ट
साल 2015 में रिलीज़ हुई ‘किस किस को प्यार करूं’ से कपिल शर्मा ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. उस फिल्म में उनका किरदार तीन पत्नियों और एक प्रेमिका के बीच फंसा हुआ दिखाया गया था, जिससे कई हास्यास्पद स्थितियां पैदा होती हैं.
पहले भाग में कपिल के साथ एली अवराम, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, साई लोकुर और वरुण शर्मा जैसे कलाकार नज़र आए थे.अब सीक्वल में कहानी को और मजेदार बनाते हुए तीन नहीं, बल्कि चार पत्नियों का कॉन्सेप्ट जोड़ा गया है.
कपिल की अपकमिंग फिल्म ‘DSK’ पर भी चल रहा काम
‘किस किस को प्यार करूं 2’ के अलावा कपिल शर्मा एक और फिल्म DSK (वर्किंग टाइटल) में भी नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ नीतू और रिद्धिमा साहनी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और जल्द ही इसके टाइटल की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment