Search

बिहार : सोमवार को मिले 5920 कोराेना संक्रमित, 11,216 हुए स्वस्थ, 96 की मौत

Bihar : राज्य के लिए राहत भरी खबर है. बिहार में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. लेकिन दूसरी ओर मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,920 नये मरीज मिले हैं. बिहार में एक्टिव केस घटकर 69,697 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,25,342 सैंपल की जांच की गयी.

संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी रहा

बिहार में पिछले पांच दिनों से संक्रमण के नये मामले घट रहे हैं. इससे पहले रविवार को बिहार में 6894 नये मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को 7336, शुक्रवार को 7494 और गुरुवार को 7752 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये थे. इन आंकड़ों से पता चल रहा है कि संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है. राज्य में कोरोना का संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गया है. एक दिन पहले बिहार में कोरोना संक्रमण दर 5.73 फीसदी थी. इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 1.01 फीसदी की कमी आयी है. 

मौत के आंकड़े नहीं हो रहे हैं कम

बिहार में मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में पिछले पांच दिनों से मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. सोमवार को राज्य में कोरोना से कुल 96 लोगों के मौत हुई है. इससे बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,928 हो गयी है. वहीं इससे पहले रविवार को कोरोना से 89 लोगों की जान चली गयी थी. जबकि शनिवार को 73 लोगों ने अपनी जान गंवायी हैं.

 24 घंटे में 11,216 लोगों ने दी कोरोना को मात


कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 11,216 लोगों ने कोरोना से जंग जीता है. इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 69,697 हो गया है.

इस जिले में मिले इतने कोरोना संक्रमित

सोमवार को पटना में कोरोना के 1,189 नये मामले सामने आये हैं. इससे पहले रविवार को 1103, शनिवार को 1202 कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं अररिया में 106, औरंगाबाद में 169, बेगूसराय में 214, भागलपुर में 165 और दरभंगा में 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 191, गया में 289, गोपालगंज में 174, कटिहार में 153, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 226 और मुजफ्फरपुर में 203 कोरोना मरीज मिले हैं. नालंदा में 226, पूर्णिया में 161, सहरसा में 133, समस्तीपुर में 280, सारण में 124, सीवान में 136, सुपौल में 200, वैशाली में 371 और पश्चिमी चंपारण में कोरोना के 228 नये मामले सामने आये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp