Bihar: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कथित लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. बगहा-1 प्रखंड के पिपरिया निवासी संजय चौधरी अपने 6 वर्षीय पौत्र सौरव को 104 डिग्री बुखार के कारण अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
आरोप है कि ओपीडी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ रामप्रवेश भारती ने बच्चे की जांच के बाद दवा पर्ची में एंटी-रेबीज वैक्सीन (थर्ड डोज) लिख दिया. इसके आधार पर अस्पताल के दवा काउंटर से सौरव को रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया.
इंजेक्शन की जानकारी मिलने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस गलती से मासूम की जान जोखिम में पड़ सकती थी.
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चे की स्थिति सामान्य है और अभी तक कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा है. चिकित्सा पदाधिकारी अरुण यादव ने गलती से रेबीज इंजेक्शन लगने की पुष्टि की है.
इस घटना ने बिहार के स्वास्थ्य तंत्र और सरकारी अस्पतालों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
Leave a Comment