Saharsa : बिहार के सहरसा से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित स्कार्पियो एक घर में जा घुसा. जहां सो रहे पति-पत्नी की कुचलने से मौत हो गई.
दोनों की पहचान लक्ष्मी पासवान एवं तारा देवी के रूप में हुई है. इसके बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने इस मामले में कई मांग रखी है.
इस घटना को लेकर ग्रामीण एवं परिजन का कहना है कि घर में पति-पत्नी सो रहे थे. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्कार्पियो के अंदर से शव को निकाला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से वाहन चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शव सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो से पुलिस लिखा प्लेट भी बरामद किया गया है.
वहीं, घटना से आहत और आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बराही चौक के समीप यातायात अवरुद्ध कर अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ नारेबाजी किया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.
वहीं स्कॉर्पियो चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलकर दु:खद घटना पर गहरी शोक जताई है.
Leave a Comment