Search

बिहार विस चुनाव : अनंत सिंह 14 अक्तूबर को मोकामा से नामांकन दाखिल करेंगे

Patna : मोकामा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में नया मोड़ आने वाला है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्तूबर को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. इस बात की जानकारी उनके प्रतिनिधि की ओर से बुधवार को दी गई.

 

अनंत कुमार सिंह की यह घोषणा क्षेत्रीय राजनीति में खासा हलचल मचा रही है, क्योंकि उनके समर्थक और स्थानीय जनता उन्हें सक्रिय राजनीति में लौटते देख उत्साहित हैं.

 

सूत्रों के मुताबिक, अनंत कुमार सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में जानकारी साझा की गई है. उनके पोस्ट में लिखा गया है कि 14 अक्तूबर को छोटे सरकार नामांकन करेंगे.

 

इस गौरवशाली बेला में सभी जनता मालिक और समर्थकों से आशीर्वाद और प्यार की कामना है. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्रीय जनता से अपने राजनीतिक सफर के प्रति विश्वास और सहयोग की अपील की है.


अनंत कुमार सिंह का नाम मोकामा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से राजनीतिक चर्चाओं में रहा है. वे पहले भी मोकामा सीट से विधायक रह चुके हैं और उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य हुए हैं. उनके समर्थक मानते हैं कि उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी से क्षेत्र में विकास और जनता की आवाज को और मजबूती मिलेगी.

 

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अनंत कुमार सिंह का नामांकन मोकामा विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक तस्वीर को बदलने वाला हो सकता है. पिछली बार के चुनावों में इस क्षेत्र में सघन मुकाबला देखने को मिला था और इस बार भी कई बड़े नेताओं के दावेदारी की संभावना है. इस लिहाज से अनंत कुमार सिंह की एंट्री ने सभी राजनीतिक दलों के लिए रणनीति बदलने की नौबत पैदा कर दी है.

 

मोकामा विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजनीति में हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। यहां की जनता राजनीतिक मुद्दों के प्रति जागरूक और सक्रिय है. क्षेत्र में विकास, रोजगार, शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं की मांग हमेशा चुनावी मुद्दों में शामिल रही है. अनंत कुमार सिंह के समर्थक मानते हैं कि उनके नेता की वापसी से यह क्षेत्र नए विकास की ओर अग्रसर होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp