Search

मुजफ्फरपुर : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौंधा गांव के पास एनएच-27 पर एक वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी. घटना इतनी भयावह थी कि मो हुसैन (35) और उनका 13 साल का बेटा मो रेहान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

 

दोनों कांटा चौक से बेनीबाद लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया और सड़क पर सन्नाटा पसर गया. स्थानीय लोग कहते हैं कि हाईवे पर रात के समय ऐसी लापरवाही आम है और कई जिंदगियां इस वजह से खत्म हो रहीं.

 

जानकारी के मुताबिक हुसैन बेनीबाद में दर्जी का काम करते थे. दुकान बंद कर वह बेटे के साथ बाइक पर घर जा रहे थे, तभी ये विपत्ति आ गई. हादसे की खबर मिलते ही परिजन टूट गए हैं. दरभंगा का मूल निवासी ये परिवार सालों पहले मुजफ्फरपुर में बस गया था.

 

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एफआईआर दर्ज हो चुकी है और चालक को जल्द पकड़ लेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp