Bihar : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो माहौल गर्म रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने एसआईआर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की.
#WATCH पटना (बिहार): बिहार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "सदन में विपक्ष नेता को बोलने का मौका मिला और लंबे समय तक वो बोले...लेकिन उनमें भी एक नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये सदन किसी के बाप का नहीं है, इस तरह से वह सदन के अंदर गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं। ये भूल गए… pic.twitter.com/BO70y98jiX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
तेजस्वी यादव की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सभी दलों को इस मुद्दे पर अपनी बातों को रखने के लिए वक्त का भी आवंटन कर दिया था. हालांकि राजद विधायक के एक बयान के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.
तेजस्वी यादव ने जब सदन में दोबारा बोलने की शुरुआत की तब सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य बीच में शोर करने लगे. इसी बात पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सदन किसी के बाप का नहीं है. विपक्ष को भी यहां पर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. भाई वीरेंद्र का इतना कहना था कि सदन का माहौल पूरी तरह से गरम हो गया. इसके बाद पक्ष और विपक्ष, दोनों के सदस्य आपस में ही भिड़ गए.
पूरे सदन में तीखी बहस होने लगी. इस सबके बाद सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. हालांकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भाई वीरेंद्र से माफी मांगने की बात कही.
तेजस्वी ने अपनी बहस की शुरुआत की तब पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीच में उठ खड़े हुए और उन्होंने बताना शुरू किया कि उन्होंने बिहार के लिए क्या-क्या काम किए हैं? सीएम ने यह भी कहा कि 2005 के पहले बिहार में किस तरीके की व्यवस्था थी? लोग शाम पांच बजे के बाद घरों से नहीं निकलते थे. अराजकता का माहौल था.
सीएम ने तेजस्वी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तुम तो बच्चे थे. तुमको क्या पता जब तुम्हारे मां-बाप की सरकार थी, तब यहां पर क्या-क्या होता था? हम लोगों ने किस तरीके से काम किया और बिहार को सही रास्ते पर लेकर आएं हैं.
सीएम ने यह भी कहा कि हालांकि उसके बाद बीच में दो बार कुछ दिनों के लिए मौका भी दिया, लेकिन उसके बावजूद भी तुम लोग वैसा ही काम करते रहे. तब जाकर हम लोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया. अभी बिहार की क्या हालत है? सबके सामने है.
आने वाले कुछ दिनों में चुनाव होने वाले हैं और सबको चुनाव में जाना है. उस समय जनता बताएगी कि किसने क्या किया है?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment