Search

बिहार : अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Bihar : भोजपुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार सुबह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उसके साथी को गोली मार दी. इस घटना में दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इंजीनियर की कमर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बेहतर इलाक के लिए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.

 

मृतक की पहचान पवना पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (32) के रूप में पर हुई है. वहीं घायल युवक का नाम राज कुमार (32) बताया गया है. वह मुंबई के एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. घटना उदवंतनगर थाना इलाके के बेलाउर गांव के निकट की है. घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

 

घायल राज कुमार के अनुसार उनका पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. दोस्त धर्मेंद्र कुमार की बाइक से वह आरा स्टेशन जा रहे थे. उनका बेटा ऋषभ (7) भी साथ में मुंबई जा रहा था. तभी बेलाउर बंगला के पास अचानक एक बाइक से 3 अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग की गई.

 

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र को 5 गोली लगी है. गोलाबारी के बीच मैं तुरंत ही अपने बेटे को लेकर भागने लगा. तभी बदमाशों ने मुझे भी गोली मार दी. उन्होंने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp