Madhepura : मधेपुरा जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के अर्राहा गांव में मंगलवार देर रात एक 19 वर्षीय युवक की करंट लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान अर्राहा वार्ड नंबर एक निवासी देवेंद्र महतो के छोटे बेटे करण कुमार के रूप में हुई है.परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर षड्यंत्र रचकर करण की करंट लगाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की बात सामने आ रही है. हालांकि, मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का कहना है कि करण मंगलवार रात अपने खेत में पानी दे रहा था. इसी दौरान गांव के ही सत्येंद्र सिंह किसी काम के बहाने उसे बुलाकर अपने घर ले गए, जहां पर उसे करंट लगाकर मार डाला गया. परिजनों का दावा है कि करण के शरीर पर सूखा आटा लगा हुआ था, जिससे उन्हें हत्या की आशंका और गहरा गई है.मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि हत्या के बाद आरोपी करण के शव को चुपचाप मधेपुरा सदर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया और परिवार को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई.
घर में मातम का माहौल
करण अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था. उसकी असमय मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. शव का पोस्टमार्टम देर रात करीब 12 बजे सदर अस्पताल में कराया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment