Lagatar desk : सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाती है. देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है.वीडियो में एक महिला डांसर खुलेआम अश्लील डांस करती दिख रही है. इस वीडियो को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है और अब इस पर मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ये है कावड़ का असली रूप फुल मस्ती , योगी जी के श्रद्धालु ,,क्या भोले शंकर ऐसे ही रंग मंच सजाए होते थे दरबार में ? क्या ये डांस बालाएं शंकर जी के दरबार से आई है ,,,? pic.twitter.com/BO4BpgYaHH
— TANVIR RANGREZZ (@virjust18) July 21, 2025
अनुराधा पौडवाल ने जताई नाराजगी
भक्ति गीतों और बॉलीवुड के मशहूर गानों की गायिका अनुराधा पौडवाल ने वायरल वीडियो पर अपनी नाराजगी जताते हुए इसे धार्मिक भावना का अपमान बताया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराधा पौडवाल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा-ये बकवास बंद करो, प्लीज़.उन्होंने धार्मिक आयोजनों में इस तरह की अश्लीलता पर सवाल खड़े किए हैं और श्रद्धा से जुड़े आयोजनों की मर्यादा बनाए रखने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश के बलिया का बताया जा रहा है वीडियो
वायरल वीडियो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कांवड़िए सड़क पर चल रहे हैं और उनके आगे एक ट्रक चल रहा है. उसी ट्रक पर दो महिलाएं भड़काऊ और अश्लील डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस दृश्य को देखकर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.हालांकि, यह वीडियो वास्तव में कहां का है, इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.
लोगों में भी नाराजगी, सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोग कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन में इस तरह की गतिविधियों को पूरी तरह अनुचित बता रहे हैं और आयोजकों व प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
अनुराधा पौडवाल भक्ति और बॉलीवुड का लोकप्रिय नाम
अनुराधा पौडवाल 90 के दशक की जानी-मानी सिंगर हैं. उन्होंने फिल्म ‘आशिकी’, दिल है कि मानता नहीं’ जैसी फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं. इसके साथ ही वे ‘ओ पालने वाले’, ‘शिव तांडव स्तोत्र’, ‘जय अंबे गौरी’ जैसे अनेकों भजन भी गा चुकी हैं. धार्मिक और भक्ति गीतों की दुनिया में उनकी एक खास पहचान है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment