Lagata desk : एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोती-बिलखती नजर आ रही हैं. वीडियो में तनुश्री दावा करती हैं कि उन्हें उनके ही घर में लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा. एक्ट्रेस ने लोगों से मदद की अपील भी की है.
वीडियो में छलका दर्द, बोलीं-अब बर्दाश्त नहीं होता
तनुश्री ने वीडियो में रोते हुए कहा,मुझे मेरे ही घर में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को कॉल किया है, वे आ चुके हैं. मैं ठीक नहीं हूं. बीते चार-पांच वर्षों से लगातार मुझे परेशान किया गया है, जिससे मेरी तबीयत भी बिगड़ गई है. अब मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा घर पूरी तरह बिखर चुका है.
मेड्स पर लगाए गंभीर आरोप
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वे घर में किसी मेड को नहीं रख पा रही हैं, क्योंकि उन्हें संदेह है कि नौकरानियों को जानबूझकर उनके खिलाफ प्लांट किया गया है.मुझे मेड्स के साथ बहुत बुरे अनुभव हुए. वे आकर चोरी करती थीं और तरह-तरह की गड़बड़ियां करती थीं. मुझे अपना सारा काम खुद ही करना पड़ता है. कुछ लोग मेरे दरवाजे के बाहर आकर खड़े रहते हैं.हालांकि तनुश्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे लोग कौन हैं या उनके पीछे कौन है.
तनुश्री का दावा– 2018 से हो रहा है उत्पीड़न
तनुश्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं. यह सब 2018 से हो रहा है. आज मैंने पुलिस को बुलाया. कृपया कोई मेरी मदद करे, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. उन्होंने अपने पोस्ट में #MeToo हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है.
घर के बाहर सुनाई देती हैं रहस्यमयी आवाजें
तनुश्री ने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें अंधेरे में रहस्यमयी आवाजें सुनाई दे रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा-मैं 2020 से लगभग हर रोज़ अजीब समय पर अपनी छत और दरवाजे के बाहर तेज और डरावनी आवाजें सुनती हूं. मैंने बिल्डिंग मैनेजमेंट से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. अब मैंने इसे सहना सीख लिया है. मैं खुद को इन आवाजों से अलग रखने के लिए हिंदू मंत्रों वाले हेडफोन का सहारा लेती हूं.तनुश्री ने बताया कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं और लंबे समय से तनाव और एंज़ायटी के चलते क्रोनिक फटीग सिंड्रोम से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह इन सभी बातों का ज़िक्र पुलिस एफआईआर में भी करेंगी.
2018 में लगाया था नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप
गौरतलब है कि साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह मामला 2008 की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट से जुड़ा था. उन्होंने अक्टूबर 2018 में ओशिवरा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, इसी साल मार्च में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने सबूतों के अभाव में इस शिकायत को खारिज कर दिया था.
नेटिज़न्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
तनुश्री के वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उन्हें सहानुभूति दे रहे हैं और मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, कुछ यूज़र्स अध्यात्म का मार्ग अपनाने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,मेकअप करके कौन रोते हुए वीडियो बनाता है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment