2020 में पीठ में छूरा घोंपा गया
वहीं पार्टी के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2013 से ही बीजेपी धोखा दे रही है. ललन सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2020 में पीठ में छूरा घोंपा गया. उन्होंने कहा कि अब हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं रहेगा. आज ही इस्तीफा और आज ही बिहार में नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जाएगा. ललन सिंह के बयान से ये साफ हो गया है कि अब किसी भी कीमत पर जदयू भाजपा के साथ रहने के लिए राजी नहीं है. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार से सोमवार की शाम बात की थी. हालांकि की दोनों के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी. इसे भी पढ़ें - केंद्र">https://lagatar.in/central-government-should-declare-august-9-as-a-public-holiday-across-the-country-cm/">केंद्रसरकार 9 अगस्त को पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करे : सीएम
बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे ललन सिंह
ललन सिंह बीजेपी पर लगातार हमला करते आ रहे हैं. बिहार में जब 30 और 31 जुलाई को बीजेपी ने अपने पार्टी की बैठक की थी तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि हर पार्टी को अधिकार है कि वो चुनाव की तैयारी करे. उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि हमलोग तो बिहार में 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी केवल 200 सीटों पर तैयारी क्यों कर रही है.
इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://lagatar.in/bjps-pc-state-president-nitish-betrayed-the-people-and-mandate-of-bihar/">बीजेपीकी पीसीः बोले प्रदेश अध्यक्ष- नीतीश ने बिहार की जनता और मेंडेट को दिया धोखा [wpse_comments_template]

Leave a Comment