Muzaffarpur : बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने भाजपा विधायक केदार गुप्ता के पीए विनोद दास को गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गए.
एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. विनोद दास ने बताया कि वह एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी दो बाइक पर सवार 4 लोगों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका और गोली मार दी. गोली उनके जांघ में लगी है.
गोली की आवाज सनकर आस पास के लोग भागे और देखा कि विनोद सड़क किनारे गिरे पड़े है. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुंरत अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही BJP विधायक केदार गुप्ता रात में ही अस्पताल पहुंचे और अपने सहयोगी का हाल जाना. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण SP राजेश सिंह प्रभाकर भी अस्पताल पहुंचे.
उन्होंने परिजनों से बातचीत की और मामले की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि विनोद दास को गोली लगी है, उनका इलाज जारी है. पुलिस टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment