Mokama : बिहार के मोकामा से एक हादसे की खबर आ रही है जिसने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया. घटना मोकामा के छतरपुर गांव की है. जहां रस्म के लिए जा रही महिलाओं की भीड़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया.
इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल है. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार मृतका दुल्हे की बुआ थी जो अपनी भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए छतरपुर आई थी.
महिलाएं रस्म के लिए मंदिर जा रही थी तभी ये हादसा हुआ. ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. और जाम खाली कराया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment