Search

तेज प्रताप ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ दास के खिलाफ दर्ज कराई FIR, छवि धूमिल करने का आरोप

Patna :  जनशक्ति जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ पटना के सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने दास पर उनकी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. 

 

तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है. तेज प्रताप यादव के मुताबिक, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ दास ने अपने डिजिटल चैनल पर उनके बारे में भ्रामक, आपत्तिजनक और मनगढ़ंत सामग्री प्रसारित की, जिसका उद्देश्य उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाना था.

 

तेज प्रताप ने लिखा कि दास ने उनके निजी जीवन और पारिवारिक मामलों को लेकर बेतुकी और बेबुनियाद टिप्पणियां की हैं, जिन्हें उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, अप्रत्याशित और असहनीय बताया.  तेज प्रताप ने कहा कि एक पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करना निंदनीय है.

 

 

अभिताप दास का विवादों से पुराना नाता

तेज प्रताप ने यह भी दावा किया कि अमिताभ दास पहले भी कई विवादों में घिरे रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में शबनम कांड का जिक्र करते हुए कहा कि दास की कार्यशैली और सार्वजनिक टिप्पणी करने का तरीका अक्सर विवादों का कारण बनता रहा है.

 

तेज प्रताप के अनुसार, ऐसे उदंड प्रवृत्ति वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आवश्यक है. इसी वजह से उन्होंने सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp