Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर विपक्षी गठबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब जनता महागठबंधन को 'महा-लठबंधन' के नाम से जानने लगी है.
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, "जिस तरह से महागठबंधन ने सीटों का बटवारा और उम्मीदवारों का चयन किया, बिहार के मतदाता अब महागठबंधन को 'महा-लठबंधन' के नाम से जान रहे हैं। इन लोगों ने टिकट बटवारे के दौरान अपना जो चाल,… pic.twitter.com/amBQnrHSxp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025
जो सीट नहीं बांट सकते, वो सरकार क्या चलाएंगे
पटना में मीडिया से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन ने जिस तरह सीटों का बंटवारा किया है, उसमें चाल, चरित्र और चेहरा सब कुछ सामने आ गया है. बिहार के मतदाता समझ चुके हैं कि जो गठबंधन सीटें नहीं बांट सकता, वह सरकार भी नहीं चला सकता है. बिहार भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि जनता अब विपक्ष के इन चेहरों को पहचान चुकी है और आगामी चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी.
JMM की गैरमौजूदगी पर भी उठाए सवाल
JMM को गठबंधन में शामिल न किए जाने के मुद्दे पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज JMM कहां है. गठबंधन में जिन दलों को शामिल नहीं किया गया, वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
मैत्रीपूर्ण मुकाबला या आपसी धोखा
महागठबंधन के कुछ घटक दलों द्वारा मैत्रीपूर्ण मुकाबले की बात कहे जाने पर जायसवाल ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि वे मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता कर रहे हैं. लेकिन वो बताएं कि चुनाव में मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता क्या है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment