Search

हेमंत सोरेन जैसा बड़ा दिल, बिहार के नेताओं में नहीं : मनोज पांडे

Ranchi :   पटना में होने वाली महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता से पहले JMM के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम जब चुनाव से बाहर आ गए तो बिहार में हम गठबंधन का हिस्सा भी नहीं रहे. हमें तो उस लायक ही नहीं समझा गया.

#WATCH | रांची: JMM नेता मनोज पांडे ने आज पटना में आयोजित होने वाली महागठबंधन की साझा प्रेस वार्ता पर कहा, "हम जब चुनाव से बाहर आ गए तो बिहार में हम गठबंधन में भी नहीं हैं। हमें तो उस लायक ही नहीं समझा गया। जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उनकी प्रेस वार्ता होगी... लेकिन जो JMM की पीड़ा… pic.twitter.com/7SOzOVaDN6

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025

 

जेएमएम की पीड़ा कायम है, भावनाएं आहत हुई हैं

पांडेय ने कहा कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी प्रेस वार्ता होगी. लेकिन जेएमएम की जो पीड़ा है, वह कायम है. जो भावनाएं हैं, वह कहीं ना कहीं आहत हुई है.  उन्होंने हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कई मौकों पर अपना बड़ा दिल दिखाया है, लेकिन बिहार के नेताओं में वह भावना नहीं दिखाई दी. इसे मैं नाइंसाफी कहूंगा.

 

सीट नहीं मिलने पर जेएमएम ने खुद को अलग किया

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही जेएमएम को राजद ने एक भी सीट नहीं दी. ऐसे में पार्टी ने चुनावी मैदान से खुद को अलग कर लिया है. हालांकि झारखंड में जेएमएम आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp