Search

बिहार BJP का तेजस्वी यादव पर तंज, लापता पोस्टर से गरमाई सियासत

Lagatar Desk :    बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी तकरार तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नदारद रहने को लेकर बिहार भाजपा ने तंज कसा है. पार्टी  ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव को लापता बताया है और उसकी तलाश की बात कही है.

 

एक्स पर जारी पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर है और उनके नाम के नीचे पहचान के तौर पर नौवीं फेल लिखा गया है. बीजेपी ने यह सवाल भी उठाया है कि उन्हें आखिरी बार कब देखा गया था. इसके जवाब में लिखा है कि मीडिया से मुंह छुपाकर भागते हुए. 

 

बिहार भाजपा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे व्यंग्यात्मक और हास्यपूर्ण बता रहे हैं. जबकि कुछ इसे मर्यादा के खिलाफ मान रहे हैं. 

 

लापता की तलाश!

नाम: तेजस्वी यादव
पहचान: 9वीं फेल pic.twitter.com/wNb41hnwOZ

— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 17, 2025

 

सदन में शपथ के बाद नदारद रहे तेजस्वी 

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को  करारी हार मिली थी. पार्टी के खाते में महज 25 सीटें ही आ पाई थी. चुनाव परिणाम आने के बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायक पद की शपथ ली. लेकिन इसके बाद वे पूरे सत्र के दौरान सदन से नदारद रहे. उनकी लगातार गैरमौजूदगी ने विपक्ष की सक्रियता और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

 

यूरोप दौरे पर हैं तेजस्वी

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आईं कि तेजस्वी यादव यूरोप दौरे पर हैं. हालांकि उनके दौरे की अवधि और वापसी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विपक्ष के नेता का लंबे समय तक राज्य से बाहर रहना न केवल पार्टी संगठन के लिए चिंता का विषय है, बल्कि इससे सदन में विपक्ष की भूमिका भी कमजोर पड़ती है.

 

तेजस्वी की गैरहाजिरी ने छेड़ी नई बहस

बता दें कि बिहार विधानसभा में विपक्ष की भूमिका हमेशा अहम रही है. ऐसे में विपक्ष के नेता की गैरहाजिरी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि तेजस्वी यादव कब बिहार लौटते हैं और विपक्ष की जिम्मेदारी को किस तरह निभाते हैं. फिलहाल बिहार भाजपा का यह पोस्टर राज्य की राजनीति में नई बहस और सियासी हलचल का कारण बन गया है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp