Search

बिहार के 6 मजदूरों की नागपुर हादसे में मौत, सीएम ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

Lagatar Desk :  महाराष्ट्र के नागपुर में हुए दर्दनाक हादसे में बिहार के छह मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है. 

 

घायलों के इलाज के दिए निर्देश

सीएम नीतीश ने हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही अधिकारियों को बिहार के घायल मजदूरों के इलाज में किसी तरह की कमी न होने का निर्देश दिया है. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 

 

स्थानिक आयुक्त को सौंपी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त को निर्देशित किया है कि वे नागपुर में हालात पर नजर रखें, घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें और मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं.

 

पानी टंकी के फटने से हुआ हादसा 

बता दें कि नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र स्थित एक कंपनी के सोलर पैनल निर्माण इकाई में करीब 15 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी अचानक फट गई. टंकी फटने से फैक्ट्री परिसर में काम कर रहे छह मजदूरों की जान चली गई. जबकि नौ मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp