Bihar : नीतीश सरकार ने सरकारी सेवक की सेवा अवधि के दौरान असामयिक मृत्यु की स्थिति में आश्रितों को दी जाने वाली अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को अब पूरी तरह ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पोर्टल 'अनुकम्पा नियुक्ति और निगरानी प्रणाली' https://anukampaniyukti.bihar.gov.in नाम से पोर्टल विकसित किया गया है. यह 26 सितंबर से चालू होगा.
अब मृत सरकारी सेवक के परिजन सीधे इस पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की हर प्रक्रिया की निगरानी पोर्टल के माध्यम से होगी. इससे पूरा काम पारदर्शी और समय पर पूरा हो सकेगा. पहले यह आवेदन ऑफलाइन तरीके से होता था, जिसमें देरी और कई तरह की दिक्कतें आती थीं. लेकिन 26 सितंबर के बाद से केवल ऑनलाइन पोर्टल से मिले आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा.
सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक, सरकार का मकसद मृत सरकारी सेवक के परिवार को समय पर सहारा देना है. पहले की प्रक्रिया लंबी और जटिल होती थी, जिससे परिवार को राहत मिलने में काफी देरी हो जाती थी. अब इस नई प्रणाली से न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि आवेदनों पर काम भी तय समयसीमा के अंदर होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment