Darbhanga : बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां सोना कारोबारी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद हडकंप का माहौल कायम हो गया है.
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंडासराय-थलवाड़ा सड़क पर गैस गोदाम के पास बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार (33) की गोली मारकर हत्या कर दी. राहुल लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारूभट्टी चौक के पास रहनेवाले बबलू साह का पुत्र था. राहुल की एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा चौक पर जेवरात की दुकान है.
जानकारी के अनुसार रोज की तरह दुकान बंद कर वह लौट रहे थे. उसी दौरान थलवारा गुमती से आगे बढ़ने पर घात लगाए बदमाशों ने लूट के इरादे से उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोग उन्हें लेकर डीएमसीएच पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस को चार खोखे मिले हैं.
सूचना पर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग डीएमसीएच पहुंच गए. वे लोग संतुष्टि के लिए राहुल को बेता स्थित एक नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आशंका जतायी है कि लूटपाट के दौरान गोली मारी गई है. पुलिस व एफएसएल टीम जांच में जुट गई है.
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.



Leave a Comment