Search

बिहार के कांग्रेसी विधायक, एमएलसी दिल्ली तलब, 23 को बैठक, राहुल गांधी, खड़गे शामिल होंगे

Patna/ NewDelhi :  बिहार कांग्रेस को लेकर बडी खबरआ रही है. बिहार के सभी कांग्रेसी विधायक और एमएलसी को दिल्ली तलब किया गया है. 23 जनवरी को यहां इंदिरा भवन में महत्वपूर्ण बैठक होगी. 

 

खबर है कि बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे सहित कांग्रेस के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार बैठक में बिहार मे पार्टी नयी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती को लेकर मंथन होगा. 

 

इससे पूर्व बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों सहित विधायकों के साथ बैठक की.

 

जानकारी के अनुसार बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा सहित मनरेगा योजना को लेकर विस्तृत आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी.

 

दिल्ली बैठक की बात करें तो 23 जनवरी को बिहार चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव सहित आगामी रणनीतियों पर चर्चा किये जाने की संभावना है.   


 
सूत्रों की माने तो बिहार कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर पहुंच गयी है. दरअसल पिछले दिनों पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन हुआ था. लेकिन इसमें पार्टी के छहों  विधायक गायब रहे.

 

साथ ही  कई नेता नहीं पहुंचे. खबर है कि राजेश राम और कृष्णा अल्लावरु से नाराज चल रहे नेताओं ने अलग से पटना में भोज का आयोजन किया. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp