New Delhi : नितिन नबीन ने आज 20 जनवरी को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया. नितिन पार्टी के 12वें अध्यक्ष बने हैं. भाजपा के राष्ट्रीय रिटर्निंग अधिकारी के लक्ष्मण ने नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर उन्हें मंच पर निर्वाचन पत्र प्रदान किया.
Nitin Nabin takes charge as BJP National President
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2026
Read @ANI story | https://t.co/r8jvrIlC18#nitinnabin #bjp #bjpnationalpresident pic.twitter.com/6CLjr4AkUY
इस अवसर पर मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन से सबको चौंकाया. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं, मैं उनका कार्यकर्ता हूं.
इससे पूर्व यहां प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका सम्मान किया गया. साथ ही निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया गया.
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, सर्वप्रथम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्यक्ष चुने जाने पर नितिन नबीन को हार्दिक बधाई.
उन्होंने कहा कि संगठन की सबसे छोटी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव तक पूरी प्रक्रिया शत प्रतिशत लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुई है. आज यह प्रक्रिया भाजपा के संविधान की आत्मा को ध्यान में रखते हुए विधिवत और औपचारिक रूप से पूरी हो गयी है.
पीएम ने इस क्रम में भाजपा के संगठन कौशल की तारीफ की. कहा कि हम पिछले कुछ माह से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती, अटल जी की 100वीं जन्म जयंती, आरएसएस के 100 वर्ष आदि महापर्व मनाते आ रहे हैं. इनसे जो प्रेरणाएं मिलती हो वह देश के लिए जीने के हमारे संकल्प को और मजबूत बनाती हैं.
प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को याद करते हुए कहा, इन सभी के नेतृत्व में भाजपा ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है साथ ही कहा किवेंकैया नायडू, नितिन गडकरी सहित कई वरिष्ठ सहयोगियों ने भाजपा के संगठन का विस्तार किया.
राजनाथ सिंह के नेतृत्व को खास कर याद करते हुए कहा, इनके समय में भाजपा ने पहली बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. पीएम ने कहा, अमित शाह, जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने कई राज्यों में सरकारें गठित की और केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment