Search

बिहार चुनाव : AAP ने की घोषणा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 3000 माह

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी वादों की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग दलों की ओर से वादे किए जा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) की बिहार इकाई ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें कई वादे जनता से किए गए हैं.

 

घोषणापत्र में वादा किया गया है कि सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इसके साथ ही यह भी वादा किया गया है कि बिजली के जो पुराने बिल हैं वो सारे माफ कर दिए जाएंगे. अभी तक तेजस्वी यादव यह कहते आ रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री होगी. यानी आम आदमी पार्टी एक कदम आगे चल रही है.


सोलर सब्सिडी योजना भी लागू होगी. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं का पूरा ख्याल रखा है. वादा किया गया है कि सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा करेंगी. हर माह महिलाओं को 3000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन की सुविधा दी जाएगी. वहीं रसोइयों और सहायिकाओं को 12,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा. 

 

इसके अलावा फ्री कोचिंग, ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. बेटी प्रोत्साहन योजना को लागू किया जाएगा. इसके तहत 10वीं पास बेटियों को एक लाख और 12वीं पास को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं ग्रेजुएशन होने पर पांच लाख की आर्थिक मदद की जाएगी.

 

यह भी संकल्प लिया गया है कि दिल्ली और पंजाब के मॉडल पर हर पंचायत में आधुनिक स्कूल बनेगा. स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक लैब्स, प्रशिक्षित और प्रेरित शिक्षक की सुविधा होगा. इसके अलावा बिहार के युवाओं को कोचिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. फ्री में SSC/UPSC/NEET/JEE की वे कोचिंग कर सकेंगे. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp