Samastipur : जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेलामेघ पंचायत के महथी गांव वार्ड 11 के निवासी स्व. बिंदेश्वर प्रसाद सिंह के बेटे, फुड्डू के रूप में हुई है. फुड्डू किसी काम से महथी चौक से दलसिंहसराय जा रहे थे.
तभी मुख्तियारपुर सलखन्नी गांव के पास सड़क पर बने ब्रेकर के पास अचानक बाइक का ब्रेक फंस गया, जिससे फुड्डू असंतुलित होकर दीवार से टकरा गए. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
फुड्डू चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और मिलनसार स्वभाव के कारण गांव में सभी के चहेते थे. वे महथी चौक पर जूता-चप्पल की छोटी दुकान चला रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फुड्डू हमेशा मुस्कुराते रहने वाले मृदुभाषी लड़के थे. पिछले साल ही उनके पिता का निधन हो चुका था, इसलिए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां और परिवार वाले रो-रोकर बिलख रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत सदस्य मनोज कुमार पासवान, मुखिया अशोक कुमार महतो, उपमुखिया राकेश कुमार सहित अन्य स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. मुखिया ने कहा कि फुड्डू जैसे युवा गांव का भविष्य थे, उनकी मौत एक बड़ा नुकसान है.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment