Search

बिहार चुनाव: कल्याणपुर सीट से JDU उम्मीदवार महेश्वर हजारी जीते

Samastipur : समस्तीपुर की कल्याणपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी चुनाव जीत गए हैं. चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में पहली जीत का औपचारिक ऐलान किया गया है. इसके अलावा कई सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हो चुकी है हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

 

कल्याणपुर सीट पर हुए 29 राउंड की मतों की गिनती में जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी पहले पायदान पर रहे. उन्हें कुल 118162 मत मिले हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन से सीपीआई एमएल के रंजीत कुमार राम को 38586 वोट से करारी शिकस्त दी है. 

 

जबकि जन सुराज पार्टी के राम बालक पासवान 16574 वोट से तीसरे नंबर पर रहे. चौथे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार रहे जबकि पांचवे नंबर पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रत्नेश्वर रहे. इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को भी कुछ कुछ वोट मिले हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp