Search

नीतीश CM थे और रहेंगे... जदयू ने एक्स पर किया ऐलान, फिर पोस्ट किया डिलीट

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर जनता दल (यूनाइटेड) की पहली प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की गई है जिसमें नीतीश कुमार को ही अगला मुख्यमंत्री बताया गया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. 

 

Uploaded Image

हालांकि थोड़ी देर बाद जेडीयू के अकाउंट से इस ट्वीट को हटा दिया गया. ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. बता दें कि बिहार के इस चुनाव को नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव के रूप में देखा जा रहा था और उस हिसाब से नीतीश की पार्टी ने अपनी लोकप्रियता के हिसाब से शानदार प्रदर्शन किया है.


जेडीयू ने भले साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन अभी NDA गठबंधन की ओर से इसका औपचारिक ऐलान किया जाना बाकी है. अभी से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए में सीएम को लेकर खींचतान हो सकती है क्योंकि भले ये चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा गया था, लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 90 से अधिक सीटों पर आगे है और अगर यही नतीजे रहे तो प्रदर्शन के हिसाब से बीजेपी सीएम पोस्ट के लिए दावा कर सकती है.


वैसे उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन तो चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी किया है. कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली यह पार्टी 21-22 सीटों पर आगे चल रही है.

 

अगर रिजल्ट ऐसा ही रहा तो यह LJP का शानदार प्रदर्शन होगा और ऐसे में एलजेपी भी सीएम नहीं तो डिप्टी सीएम के लिए दावा ठोकेगी. वैसे चिराग पासवान को भी सीएम बनाए जाने की चर्चा पूरे चुनाव में हुई थी. इन सब अटकलों के बीच जेडीयू का नीतीश को ही मुख्यमंत्री बताना एक बड़ा संकेत है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp