Search

बिहार चुनाव : JDU की पहली लिस्ट जारी, 30 नए चेहरे को मौका, चिराग की सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता यूनाइडेट दल (जेडीयू) ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 30 नए चेहरों को मौका दिया गया है. जबकि 27 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट मिला है. जेडीयू ने जातीय, महिला और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश की है. साथ ही कई नए चेहरों को भी मौका देकर संगठन में बदलाव का संकेत दिया है. 

 

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की पहली लिस्ट। #Bihar #JDU #JanataDalUnited #BiharElections pic.twitter.com/9vc2RL9QQI

— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 15, 2025

 

नीतीश ने चिराग की दावेदारी सीट पर प्रत्याशी उतारे 

नीतीश कुमार ने चिराग पासवान की दावेदारी वाली सीटों (गायघाट, सोनबरसा, राजगीर, अलौली, एकमा और मोरवा) पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. उन्होंने ना सिर्फ चिराग की सीटें ली है, बल्कि उनका उम्मीदवार भी ले लिया है.

 

जेडीयू ने लोजपा सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह को गायघाट से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा राजगीर से कौशल किशोर और सोनबरसा से रत्नेश सदा को जेडीयू का सिंबल दे दिया है.  वहीं एकमा से धुमिल सिंह, मोरवा से विद्यासागर सिंह निषाद और अलौली से रामचंद्र सदा को टिकट दे दिया है.

5 मंत्रियों को मिला फिर से मौका

जेडीयू की सूची में पार्टी के 5 मौजूदा मंत्रियों को फिर से मैदान में उतारा गया है. इनमें विजय कुमार चौधरी, रत्नेश सदा,  मदन सहनी, श्रवण कुमार और महेश्वर हजारी नाम शामिल हैं.

 

बाहुबलियों को भी टिकट

पहली सूची में तीन बाहुबली नेताओं को भी टिकट दिया गया है. इनमें अमरेंद्र कुमार पांडेय, धूमल सिंह और अनंत सिंह का नाम प्रमुख है.

 

महिलाओं को भी मौका

जेडीयू ने महिलाओं सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए चार महिला उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. कविता साहा को मधेपुरा, कोमल सिंह को गायघाट, अश्वमेध देवी को समस्तीपुर और रवीना कुशवाहा विभूतिपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp