Katihar : बिहार के कटिहार से शराब तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बलिया बेलौन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक डाक पार्सल वाहन से 987 लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब बरामद की है.
पुलिस ने यह कार्रवाई मीनापुर फूटानी चौक के पास वाहन जांच के दौरान की. जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध डाक पार्सल वाहन को रोका गया.
जब पुलिस ने वाहन से जुड़े दस्तावेज और कागजात मांगे तो चालक आनाकानी करने लगा. शक होने पर मौके पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वाहन की तलाशी ली गई.
जांच के दौरान जब वाहन का गेट खोला गया तो उसके अंदर कार्टून में भरी हुई लगभग 987 लीटर बंगाल निर्मित शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह शराब बड़ी चालाकी से डाक पार्सल के नाम पर छिपाकर लाई जा रही थी, ताकि जांच से बचा जा सके. यह खेप संभवतः बिहार के विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जानी थी.
शराबबंदी के बावजूद बिहार में इस तरह की तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन ने कहा है कि अवैध शराब कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment