Search

बिहार चुनाव : JDU की दूसरी लिस्ट जारी, सभी 101 सीटों पर प्रत्याशी तय

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता यूनाइडेट दल (जेडीयू) ने दूसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इस  लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने 57 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है

 

जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। pic.twitter.com/tyyWbcegeK

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025

 

जातीय और सामाजिक संतुलन पर फोकस

इस बार जेडीयू ने जातीय समीकरण, क्षेत्रीय संतुलन, महिला सशक्तिकरण, अनुभव और प्रभावशाली चेहरों के आधार पर टिकट बांटे हैं. पार्टी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, 37 पिछड़े, 22 अति पिछड़े, 22 सामान्य, 15 अनुसूचित जाति, 1 जनजाति, 4 अल्पसंख्यक और 13 महिलाएं को उम्मीदवार बनाया गया है. 

 

जेडीयू ने जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की है. इस बार 12 कुर्मी, 13 कुशवाहा, 8 धानुक, 5 मुसहर, 5 रविदास, 8 यादव, 9 भूमिहार, 10 राजपूत, 2 ब्राह्मण और 1 कायस्थ उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. 

 

इस बार मुसलमान समुदाय से भी चार लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुपर से जमा खान को टिकट मिला है.

देखें पूरी लिस्ट

Uploaded Image

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp