Lagatar Desk : बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. पछुआ हवा और सुबह-शाम चल रही शीतलहर के कारण राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है. कई जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है, जिससे कोहरा भी लगातार बढ़ रहा है. ठंड के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. विभाग ने आदेश दिया है कि किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में कक्षाएं सुबह 8 बजे से पहले शुरू नहीं होंगी.
पटना डीईओ ने भी दिए कड़े निर्देश
पटना में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने भी सोमवार को एक नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया कि तापमान में गिरावट और शीतलहर के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदलना जरूरी हो गया है. पटना के सभी स्कूलों को नए समय का पालन करने के निर्देश दे दिए गए हैं. मंगलवार से किसी भी स्कूल में 8 बजे से पहले पढ़ाई शुरू नहीं होगी.
बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की सलाह
बिहार के कई जिलों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे चला गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता काफी कम हो सकती है.
आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम न हो तो सुबह-सुबह घर से बाहर न निकलें. बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजने और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है.
ठंड बढ़ने के कारण प्रशासन ने कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. नगर निकायों ने रात में अलाव जलाने के लिए अतिरिक्त लकड़ी भी उपलब्ध करवाई है. सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांट रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment