Lagatar Desk : बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इन हादसों से दोनों इलाकों में शोक का माहौल है.
पश्चिम चंपारण : ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में बाप-बेटी की मौत
पहला सड़क हादसा पश्चिम चंपारण में हुआ है. यहां बगहा शहर के आनंद नगर स्थित सीताराम आश्रम के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. मृतकों की पहचान लौरिया के गनौली गांव निवासी बद्री मियां (55 वर्षीय) और उनके बेटे जावेद मियां (23 वर्षीय) के रूप में हुई है.
इस हादसे में जावेद की बेटी साजिया (12 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज बेतिया के जीएमसीएच में चल रहा है. जावेद की पत्नी गर्भवती हैं, जिससे यह हादसा पूरे परिवार के लिए और भी दुखद हो गया है.
शादीशुदा बेटी से मिलने जा रहे थे बद्री मियां
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बद्री मियां अपने बेटे और पोती के साथ हरनाटांड के मिश्रली गांव में अपनी शादीशुदा बेटी से मिलने जा रहे थे. तभी सीताराम आश्रम के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
इस हादसे में बद्री मियां और जावेद मियां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साजिया गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल साजिया को स्थानीय लोगों की मदद से पहले बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया.
सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद गनौली गांव में मातम पसर गया है.
बाइक अनियंत्रित होने से जीजा-साले की मौत
दूसरा सड़क हादसा समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पास हुआ. यहां समस्तीपुर–रोसड़ा मुख्य मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में जीजा और साले की जान चली गई. मृतकों की पहचान चकहबीब गांव निवासी महेश राय (35 वर्षीय) और बोचहा गांव निवासी सुमन कुमार (25 वर्षीय) के रूप में हुई है. दोनों दूध के व्यवसाय से जुड़े थे.
डिस्क ब्रेक लगने से बाइक अनियंत्रित हो गई
घटना के संबंध में बताया जाता है किमहेश राय अपने साले सुमन कुमार के साथ वारिसनगर के भादोघाट में साली के घर से बाइक से लौट रहे थे. तभी विशनपुर चौक से पहले अचानक बाइक का डिस्क ब्रेक लग गया, जिससे वाहन असंतुलित हो गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े. बाइक करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment