- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तेलंगाना रवाना
Latehar : लातेहार की धनिता कुमारी का 72वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झारखंड स्टेट टीम में चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता आगामी 27 से 30 जनवरी तक गाछी बाउली इनडोर स्टेडियम तेलंगाना में आयोजित किया जाएगा. धनिता कुमारी इस प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिधित्व करेगी.
बता दें कि बीते 20 और 21 जनवरी को जामताड़ा में 18वीं महिला सीनियर झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें धनिता ने शानदार प्रर्दशन किया था. इसी के आधार पर उसका चयन झारखंड राज्य सीनियर महिला कबड्डी टीम में किया गया है.
एनआईएस कबड्डी कोच कृष्ण यादव ने बताया कि लातेहार जिले में कबड्डी की कई प्रतिभाएं है. पिछले साल प्रियंका कुमारी और इस वर्ष धनिता कुमारी का चयन दर्शाता है कि लातेहार जिले की कबड्डी प्रतिभाएं अब अपना हुनर झारखंड और देश के सामने दिखने के लिए तैयार हो रहे हैं.
धनीता कुमारी लातेहार जिले की पहली खिलाड़ी है, जिसका सीनियर नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है. उनका चयन जिले के कबड्डी खिलाड़ियों में नया ऊर्जा एवं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा. धनिता झारखंड की टीम के साथ तेलंगाना के लिए रवाना हो गयी है.
धनिता के चयन पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड, कबड्डी खिलाड़ियों और अन्य खेल प्रेमियों ने उसे बधाई दी है. सभी ने उसके उज्जव भविष्य की कामना करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी है.
बधाई देने वालों में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह, झारखंड टीम सह झारखंड पुलिस टीम सह अंतर्राष्ट्रीय बहरीन देश के हेडकोच तेजनारायण माधव, जिला खेल पदाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, लातेहार जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव आनंद सिंह और जिला कबड्डी हेडकोच कृष्ण यादव शामिल हैं.
इसके अलावा कोच अनुज राम, महेंद्र सिंह, मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी, लातेहार जिला योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव प्रशांत कुमार, लातेहार जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गुप्ता, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका कुमारी ने बधाई दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment